दुद्धी में निजी आवास में चल रहा है आँख का ऑपरेशन थियेटर ,विद्युतकर्मियों के जांच में हुआ खुलासा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/सोनभद्र|स्थानीय क़स्बे के रामनगर वार्ड नंबर 10 में एक किराए के मकान में आंख का ऑपरेशन थिएटर चलाये जाने खुलासा तब हुआ जब बुधवार को बिजली विभाग की टीम जांच करने पहुंची और देखा कि मीटर से कनेक्शन बाई पास था जब मकान के अंदर कर्मियों ने प्रवेश किया तो देखा कि वहां मरीजों की लाइन लगी है और आंख का ऑपरेशन हो रहा है और बड़ी-बड़ी मशीनें भी लगी हुई थी ,विद्युत कर्मियों ने बताया कि कनेक्शन को बाई पास कर घर के अंदर ऑपरेशन थियेटर चलाया जा रहा था|

बिजली विभाग के कर्मियों के एकाएक भीड़ लग जाने से मोहल्ले में चर्चाएं आम हो गई आखिर हो क्या रहा है जब लोगों ने बिजली कर्मियों से बात की तो उन्होंने बताया कि हम लोग मीटर चेक करने आए थे तो देखा कि मुख्य केबल से बाईपास तार ले जाकर विद्युत उपभोग किया जा रहा है जिसे विद्युतकर्मियों तत्काल कटवा दिया गया फिर मकान स्वामी के द्वारा किसी बिचौलिए से विद्युत विभाग के कर्मचारियों को बात कराई गई तब जाकर तार विद्युत खंभे से जोड़ा गया वही मकान के बाहर देखा गया कि मकान के भीतर काफी लोगों की भीड़ लगी थी,यही नहीं एक कार से डॉक्टर भी बाहर से आए हुए थे और मुंह पर मास्क लगाए हुए थे | विद्युत कर्मियों बिजली काटकर तुरंत कनेक्शन जोड़ना रामनगर में चर्चा का विषय बना हुआ है|
बड़ा सवाल ये भी उठ खड़ा हुआ है कि
ये आंख का ऑपरेशन का सिलसिला कब से शुरू हुआ है ।
कही आंख के नए नए मशीनों को लाकर यहा के आदिवासियों पर नौसिखियों द्वारा प्रयोग तो नही किया जा रहा ।
कही किसी दलाल के क्षत्रछाया में तो नही चल रहा ऑपरेशन का खेल । जिससे आज तक किसी को भनक तक नही लगी कि किसी घर मे बगैर बोर्ड या किसी बैनर का घर मे आंख का ऑपरेशन किया जा रहा ।