जीवन में सफलता के लिए मन में शीतलता, ह्रदय में प्रेम और जुबां पर मधुरता होना जरूरी – श्याम नारायण सिंह एमएलसी (मुख्य अतिथि)

- वक्ताओं ने एडीजे,ए सीजीएम, दुद्धी को जिला बनाने, अधिवक्ताओं के बैठने,शैक्षिक, चिकित्सकीय आदि के उन्नयन की मुखर होकर की मांग।
दुद्धी⁄ सोनभद्र – जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र बार एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह सन 2023 – 24 का शानदार आगाज में बतौर मुख्य अतिथि श्याम नारायण सिंह ने कहा कि देश प्रदेश में जितनी संस्थाएं चल रही है उसपर सरकार का नियंत्रण होता है l क्योंकि जनता द्वारा चुनी गई सरकार, जनता के लिए ही है,चाहे वह पक्ष हो या विपक्ष हो सभी सरकार के अंग हैं l विद्वत समाज को सफलता के तीन मंत्र ” मन में शीतलता, हृदय में प्रेम और जुबां पर मधुरता अत्यंत आवश्यक है l ” मानवता एवं अधिकार की रक्षा के लिए सदा दीपक की तरह दूसरे के लिए जलने की और एक दूसरे का क्लेश, कटुता , दुराव से दूर सहायक बनने की प्रेरणा मुख्य अतिथि ने दी l
समारोह की अध्यक्षता कर रहे बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि ” बार जज आफ जास्टिष्ट है ” कार्यपालिका व्यवस्थापिका पर अगर न्यायपालिका का नियंत्रण हट जाए तो अराजकता देश में उत्पन्न हो जाएगी l अधिवक्ता समाज के बिना न्याय की अवधारणा नामुमकिन है l उद्बोधन के पूर्व शानदार शपथ ग्रहण नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामपाल जौहरी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता को राष्ट्र भाषा हिन्दी एवं सचिव दिनेश कुमार गुप्ता को समस्त भाषाओं की जननी संस्कृत भाषा में को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन ने दिलाई l शेष पदाधिकारी उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर प्रैक्टिशनर ओम प्रकाश अग्रहरि, पवन कुमार दुबे, उपाध्यक्ष 2 वर्ष से ऊपर राकेश कुमार व जसपाल सिंह कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश रंजन जौहरी, सहसचिव प्रशासन घनश्याम यादव सहसचिव प्रकाशन यशवंत शर्मा सह सचिव पुस्तकालय धर्मवीर रवानी सहित सदस्य गवर्निंग काउंसिल 10 वर्ष से ऊपर दुबेश प्रकाश, प्रेमचंद यादव,रमेशचन्द्र सिंह,जमुना राम, शन्नो बानों व गवर्निंग काउंसिल 2 वर्ष से ऊपर प्रदीप कुमार, रेनू गुप्ता, मनोज कुमार आजाद, रामसागर, पीयूष कुमार, एवं आलोक सिंह को शपथ ग्रहण दुद्धी बार एसोसिएशन के चेयरमैन विजय कुमार सिंह एडवोकेट द्वारा दिलाई गई l कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन माल्यार्पण व रेनू गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना कर प्रारंभ किया गया l
मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि सहित अतिथियों का अभिनंदन राधा कृष्ण की प्रतिमा का मोमेंटो माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम कर किया गया l सिविल बार के चेयरमैन रामलोचन तिवारी व अध्यक्ष प्रभु सिंह नें मुख्य अतिथि से हाई कोर्ट द्वारा शासन को एडीजे एसीजीएम कोर्ट स्थापना के आदेश का अनुपालन कराए जाने, दुद्धी को जिला बनाएं जाने , ट्रामा सेंटर, शैक्षिक उन्नयन हेतु स्नातकोत्तर महाविद्यालय को विश्वविद्यालय की मान्यता प्रदान करने आदि मुद्दों की बात कही l दुद्धी के बार के निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव नें गणेश वंदना मां दुर्गा स्तुति मंत्रोच्चारण के बीच समस्त कार्यकारिणी को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अनवरत अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं दी l सोनभद्र बार एसोसिएशन के विनोद कुमार चौबे,सुरेन्द्र पाण्डेय,क्रय विक्रय के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय व नगर अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरि द्वारा नई कार्यकारणी को शुभकामनाएं दी l नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामपाल जौहरी ने सभी आगंतुक अतिथि सहित विद्वान अधिवक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया l न्यायालयों एवं वादकारियो के हितार्थ ज्ञापन पत्र मुख्य अतिथि एवं समारोह अध्यक्ष को नव निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा सौंपा गया l
इस मौके पर इल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी राम दुलारे गुप्ता, नगर अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी, नायब तहसीलदार विशाल कुमार, डॉक्टर लवकुश प्रजापति, बनवासी सेवा आश्रम के विमल भाई देवनारायण भाई, पूर्व ब्लाक प्रमुख कासिम, सुरेंद्र दत्त उपाध्याय,कुलभूषण पाण्डेय, कृष्ण कुमार अग्रहरि, योगेंद्र रवानी, राम अजोर भारती, हरनाम सिंह,बलवन्त सिंह, जवाहरलाल , शिव शंकर गुप्ता,संतोष कुमार, वीरेंद्र कुमार, छोटेलाल, डॉ गौरव सिंह, सहित सैकड़ों विद्वान अधिवक्ता एवं अतिथि गण मौके पर शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे l समारोह का सफल संचालन आशीष कुमार जायसवाल द्वारा गणेश वंदना के साथ शुरू किया गया l