मुख्य समाचार
संदिग्ध परिस्थितियों में अरहर की खेत में लगी आग, 3 बीघा की फसल नुकसान।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – रविकांत गुप्ता – सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड के जामपानी गांव निवासी राजकुमार पुत्र शिव प्रसाद के अरहर की खड़ी फसल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जिससे लगभग 3 बीघा ज़मीन पर खड़ी फसल का नुकसान हो गया है।

फसल स्वामी राजकुमार ने बताया कि आग लग जाने से फसल अब तैयार नही हो पाएगा, उन्हें शक है कि किसी ने कोई रंजिश के कारण फसल में आग लगाया है। बताया कि 2:30 बजे के आस पास आग लगी है। मामले में पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है। मौके पर लिलासी पुलिस चौकी संबंधित सिपाही रामइच्छा यादव ने मुआयना किया, घटना की जानकारी लेखपाल मकबूल अहमद को दे दी गई है।
