gtag('config', 'UA-178504858-1'); चंदौली ने आगरा को 8 विकेट से व वाराणसी ने रांची को 8 विकेट से एक तरफा हराया - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

चंदौली ने आगरा को 8 विकेट से व वाराणसी ने रांची को 8 विकेट से एक तरफा हराया

म्योरपुर/पंकज सिंह


म्योरपुर खेल मैदान पर चल रजे 19वा अन्तर्राजिय क्रिकेट प्रतियोगिता का दो मुकाबला खेला गया पहला मुकाबला चंदौली और आगरा के बीच खेला गया टॉस जीतकर आगरा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया 14.3 ओवर में 100 पर आगरा की टीम आल आउट हो गयी आगरा की ओर से अखिल ने 25 व रवि ने 32 रन बनाए चंदौली की ओर से आयुष ने 20 देकर 4 विकेट लिया एवं लिल्ली को भी दो विकेट मिले चंदौली की टीम रनों के पीछा करते हुए 9.2ओवर में 1 विकेट के नुकशान पर जीत दर्ज कर लिया वही दूसरा मुकाबला वाराणसी व रांची के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले वाराणसी की टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया रांची के बल्लेबाज पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 50 रनों पर ही तास के पत्ते की तरह

विखर गये रांची की ओर से अदनान ने 13 रन बनाए वाराणसी के गेंदबाज सचिन ने 10 रन खर्च कर शानदार 4 विकेट लिये व विजेंद्र 3 व इन्देश को दो विकेट मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए वाराणसी के बल्लेबाज 5.4 ओवर में 2 विकेट के नुकशान पर मैच को अपने नाम कर लिया वाराणसी की ओर से रितिक 15 इंद्रेश 13 रन बनाए बेस्ट प्रदर्शन के लिये सचिन को मैन ऑफ द मैच का इनाम दिया गया।अंपायरिंग की भूमिका में ,शमसाद अली एवं पंकज सिंह ने निभाई व कमेंटेटर विवेक शाही व सुहैब अंसारी रहे स्कोरिंग की जिम्मेदारी रितेश जायसवाल ने निभाई इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,मुख्य प्रबंधक सुजीत अग्रहरी,प्रबंधक अफजल अंसारी,कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल,उपाध्यक्ष भाई लाल मिश्रा, सत्यपाल सिंह,विशाल जायसवाल,,महामंत्री अजित सिंह सचिव राजन गुप्ता स्कोर बोर्ड की जिम्मेदारी आशीष अग्रहरी ने निभाई।कल का मुकाबला चोपन व चंदौली के बीच खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close