मुख्य समाचार
प्रधान प्रतिनिधि ने ब्लॉक प्रमुख को ज्ञापन सौंप की स्वीकृति की मांग
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रास पहरी में विगत कई माह से कार्य स्वीकृति न मिलने से गांव के श्रमिकों के समक्ष बेरोजगारी व भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है,प्रधान प्रतिनिधि राम दयाल प्रजापति ने बताया कि स्टीमेट बनवा कर टी एस करा दो माह से भी अधिक समय से स्वीकृति के लिए ब्लॉक को प्रेषित किया जा चुका है फिरभी स्वीकृति नही मिली,ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ को बुधवार को ज्ञापन दे स्वीकृति दिलाने की मांग की है,इस दौरान प्रधान संघ म्योरपुर के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव,प्रधान बनमहरी दया शंकर,पूर्व प्रधान राजेन्द्र गोंड़,एम डी यादव सहित प्रधानगन मौजूद रहे।