गुजरात कमाने गए म्योरपुर थाना के चागा निवासी मजदूर का एम्बुलेंस से पहुँचे शव को ठीकेदार घर के बाहर रख परिजनों ने किया हंगामा।
- म्योरपुर के चागा निवासी एक युवक बघाडू के ठीकेदार के साथ गुजरात गया था कमाने।
- परिजनों ने पूरी रात ठीकेदार के घर के बाहर शव रख ठिकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग ,ठीकेदार के घरवाले ताला बंद कर फरार।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| अमवार चौकी क्षेत्र के बघाडू गांव में बीती रात गुजरात से एक मजदूर का शव एम्बुलेंस से पहुँचा जिसे परिजनों ने ठीकेदार के घर के बाहर रख कर कार्रवाई का हंगामा करने लगे,उधर ठीकेदार के घर वाले माहौल की स्थिति भांपकर घर में ताला मारकर फरार हो गए |मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को समझाया बुझाया तब जाकर परिजन बुधवार की सुबह किसी वाहन की व्यवस्था कर शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए अपने घर म्योरपुर थाना क्षेत्र के चागा ले गए|
म्योरपुर थाना क्षेत्र के चागा निवासी एक 22 वर्षीय युवक रामप्यारे पुत्र मानसिंह चौकी क्षेत्र के बघाडू गांव के निवासी एक ठीकेदार के साथ गुजरात पाइप लाइन में काम पर गया था कि सोमवार को उसके परिजनों की सूचना मिली कि युवक की अस्पताल में मौत हो गयी है और मंगलवार की देर शाम एम्बुलेंस के माध्यम से मृतक का शव उसके पहुँचा ,शव को परिजन घर ना उतारकर बघाडू निवासी ठीकेदार के घर ले जाकर शव को उसके घर के बाहर रख हंगामा करने लगे घर के बाहर बवाल होता देख ठीकेदार के परिजन वहां से फरार हो गया ,मृतक के पिता रामप्यारे ने बताया कि उनके पुत्र की कुछ दिन पूर्व ही मौत हो गई थी लेकिन सूचना कल मिली।मंगलवार को एंबुलेंस घर पर डेड बाडी उतार कर फरार हो गया और कोई कागजात नहीं दिया इस कारण हम शव को ठीकेदार के घर ले आये है और जब तो कार्रवाई नहीं होता हम यहां से नहीं जाएंगे|उधर ग्रामीणों की सूचना पर हंगामा स्थल पहुँचे चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह ने मृतक के परिजनों को समझाया बुझाया और कार्रवाई का भरोसा दिया तो परिजन रात भर ठीकेदार के घर के बाहर गुजार कर बुधवार की सुबह किसी वाहन से शव को अपने घर ले गए| चौकी इंचार्ज ने बताया कि युवक की वहां तबियत बिगड़ गयी थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी ,शव को ठीकेदार का भाई ही यहां लाया है | फ़िर भी परिजन कोई कार्रवाई चाहते है तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी| मृतक तीन माह पूर्व काम करने गुजरात गया था | उधर पिता का आरोप है कि उसके पुत्र की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और उसका पोस्टमार्टम कराये बगैर शव यहां लाया गया है|