gtag('config', 'UA-178504858-1'); बाल अपराधी रामप्रवेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। - सोन प्रभात लाइव
क्राइममुख्य समाचार

बाल अपराधी रामप्रवेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

  • बालात्कार का नाबालिग आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया |
आरोपी 17 वर्षीय रामप्रवेश कुशवाहा पुत्र शिव मेहता निवासी नौडीहा थाना दुद्धी को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया |
बता दे कि आरोपी के ऊपर बुधवार को स्थानीय कोतवाली पर मु0अ0सं0 13/23 धारा 376(3) भादवि व 53(11) 6 पोस्को एक्ट व 3(2)V SC/ST Act को अभियोग पंजीकृत हुआ था जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी दुद्धी को दी गयी है | श्रीमान क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर दुद्धी पुलिस वांछित बाल अपचारी की तलाश कर रही थी जिसे आज गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today