श्रदालुओं द्वारा भव्य कलश यात्रा, शामिल हुई सैकड़ों महिलाएं

- ग्यारह दिवसीय आयोजन में नागेश्वर शिव मंदिर ( सेक्टर एक) में बहेगी भक्ति रस की गंगा
सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोनप्रभात
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवजीवन बिहार स्थित नागेश्वर शिव पार्वती मंदिर सेक्टर एक में भव्य श्री मारुति महायज्ञ एवम श्री राम कथा ( संगीत मय) का आयोजन किया जा रहा है!! कमेटी के सदस्यों के अनुसार श्रीअंबरीश दास जी महाराज ( वर्तमान महंत सत्संग मंदिर प्रयाग राज) के सानिध्य में गौ संवर्धन एवम गौ रक्षा हेतु श्री मारुति महायज्ञ एवम श्री रामकथा व श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा तथा भव्य भक्ति रस की गंगा दिनांक नौ फरवरी से प्रवाहित होने जा रही है!!
जिसमे सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्री रविकेश जी महाराज के श्री मुख से राम कथा का वाचन होगा!! यज्ञाचार्य श्री रविकर दास जी महाराज वाराणसी इस आयोजन में यज्ञाचार्य के रूप में उपस्थित रहेंगे!! दिनांक 19 फरवरी 2023 को पूर्णाहुति तथा महा प्रसाद का आयोजन संपन्न होगा!! समिति के सदस्यों ने इस भव्य रामकथा श्रवण हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की है!!