अनियंत्रित हाइवा ने खड़ी कार और बाइक में मारी टक्कर।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र के स्थानीय विंढ़मगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजार के मेन रोड के पास अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने रोड के किनारे खड़े कार व बाइक मे टक्कर मार दी। जबतक हो हल्ला होता तब एक साइकिल सवार को भी टक्कर मारा दी, जिससे साइकिल सवार बच्चा गणेश यादव सोनडीहा बाल बाल बचा पर साईकिल के पर खच्चे उड़ गई और गाड़ी बाइक up 64Ap3648 चालक को काफी चोटे लगी और बाल बाल बचे ,टक्कर में तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, प्रत्यक्षदर्शी किंशु सिंह ने बताया कि मैने सड़क किनारे कार खडी कर मिठाई ले रहा था । इसी दौरान पीछे से आ रही न्यू हाइवा नंबर 03/84,JH 05TC1713 अनियंत्रित होकर उनके कार को पिछे से टक्कर मार दी अंदर बैठा रहता तो जान भी जा सकती थी ।

गाड़ी चालक नशे के हालत में लग रहा था । हादसे के बाद घायल ड्राइवर को चोट लगी जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज में इलाज हेतु ले जाया गया स्थिति ठीक है । मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटवाकर क्लीयर कराया और विधिक कार्रवाई में जुट गई!