बभनी-सोनभद्र/विजय यादव- लल्लन गुप्ता/ सोन प्रभात
बभनी। बभनी थाना क्षेत्र के कोंगा गांव में अवैध कब्जा जैसे मामले में बभनी रेंज का वन सुरक्षा कर्मी नन्द किशोर गोंड ने हस्तक्षेप की तो डराने धमकाने जैसा व्यवहार और मारने की बात कही गई। वनकर्मी की मानें तो वह अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि वन भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए कोंगा निवासी भगवान विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, परशुराम विश्वकर्मा तथा अन्य सहयोगियों को देखा।
मामले में जब वन सुरक्षा कर्मी ने हस्तक्षेप किया, तो डराते धमकाते हुए मारने की बात कहे जाने लगी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मामले में वन सुरक्षा कर्मी ने लिखित शिकायत नही दी है। मगर सरेआम मारने की बात को लेकर वन सुरक्षा कर्मी ज्यादा बहस नही करते हुए वहां से निकल लिया। देखने वाली बात अब यह होगी कि वन विभाग इस घटना के सूचना उपरांत क्या रुख अपनाती है। वन भूमि पर होने वाले कब्जे की बात को जांच कर कार्यवाही की उम्मीद रखी जा सकती है।