“विज्ञान किट प्रयोग” पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन ।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता / रविकांत गुप्ता – सोन प्रभात
विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच के साथ क्रियात्मकता बढा़ने के उद्देश्य से बनवासी सेवा आश्रम, मिशन समृध्दि चेन्नई के सहयोग से विज्ञान किट प्रयोग पर विज्ञान शिक्षकों का आनलाईन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में म्योरपुर, दुध्दी, बभनी, व चोपन ब्लाक के 22 उच्च प्राथमिक विद्यालय व 4 आश्रम संचालित विद्यालय के विज्ञान शिक्षक व 16 सामुदायिक विकास से जुड़े कार्यकर्ता प्रतिभाग किया। इकलव्या संस्थान भोपाल के जुबेर जी मुख्य प्रशिक्षक रहे। प्रशिक्षण में कार्बन डाइऑक्साइड, अम्लक्षार व लवण की परीक्षण, भोजन में प्रोटिन व बसा का जांच, बच्चे आसानी से कैसे कर सकते है बताया गया। इससे पहले विज्ञान क्या है पर विस्तार से चर्चा किया गया।

उल्लास कार्यक्रम निदेशक आनन्द मोहन ने कहा इस कार्यक्रम से विज्ञान से बच्चों में भय दूर होगा तथा विज्ञान का व्यावहारिक समझ में प्रयोग होगा। उन्होने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। पुस्तकालय कार्यक्रम कोआर्डिनेटर बिहारी लाल ने बताया कि मिशन समृध्दि चेन्नई के सहयोग से जनपद के चयनित 26 विद्यालयों में उल्लास पुस्तकालय व विज्ञान किट प्रयोग शिक्षण पिछले वर्ष से चल रहा है। इन सभी विद्यालयों में बच्चों के लायक 136 प्रकार के पुस्तकें व 124 विज्ञान किट उपलब्ध करा दिया गया है। बच्चे उत्साहित होकर पढ़ रहे है तथा उल्लास पुस्तकालय बालसभाओं में कहानी सुनाते हैं। इस प्रशिक्षण में ज्ञानचंद, राम सुरत सिंह, रामजन्म,दीलिप सिंह, विनय प्रताप सिंह, कमलेश सिंह, सर्वजीत भाई, सुभाष शाही, ओंकार पांडेय उमेश भाई, रामसुभग, रघुनाथ भाई सहित अनेक शिक्षक शामिल रहे।