विस्थापितों डूब क्षेत्र के कोरची मे एसडीएम ने लगाया चौपाल।

- जिन्हें विस्थापन पैकेज मिल गया पंद्रह दिन मे कनहर डूब क्षेत्र खाली करे।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र , कनहर डूब क्षेत्र के कोरची गाँव मे आज लैम्पस हाटशेड के नीचे विस्थापितों के समस्या को सुनने के लिये सिचाई विभाग के द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया| विस्थापितों के समस्या सुनने पहुंचे एसडीएम दुद्धी ने कहा कि जिस विस्थापितों को पैकेज व आवासीय प्लाट मिल गया है ऐसे विस्थापित पंद्रह दिन के अन्तर्गत डूब क्षेत्र खाली कर दे, जिससे परियोजना निर्माण मे समस्या नही हो, अगर पंद्रह दिन मे डूब क्षेत्र खाली नही करते है तो प्रशासन के द्वारा बलपूर्वक हटाना पड़ेगा| साथ ही साथ कहा कि जिस भी विस्थापित को पैकेज व प्लाट से संबंधित समस्या हो ऐसे विस्थापित लिखित दे जिससे समस्या का समाधान हो सके|

विस्थापितों के समस्या से अवगत कराते हुए गम्भीरा प्रसाद ने कहा कि डूब क्षेत्र के छुटे हुये विस्थापितों का पुनः सर्वे कराया जाये और अभी तक विस्थापितों को मिलने वाला आवासीय प्लाट अधुरा है जैसे बिजली, पानी, नाली समतलीकरण सहित अन्य कार्य आधा- अधुरा है ऐसे प्लाट मे विस्थापित कैसे मकान बनायेंगे| सिचाई विभाग के एसडीओ रवि श्रीवास्तव ने बताया कि जिन्हें पुनर्वास पैकेज व प्लाट मिल गया है वो 15 दिन डूब क्षेत्र खाली कर दे और जिनका नही मिला है वो दुद्धी एसडीएम को लिखित समस्या दे उनका जल्द ही समाधान किया जाएगा। इस मौके पर सिचाई विभाग के,एसडीओ आकाश राव,जेई महेश,नन्दलाल यादव, लेखपाल पंकज चौबे, महेंद्र यादव व डूब क्षेत्र के ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे|
