वीर शहीदों की याद में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
विंढमगंज /सोनभद्र ।स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैयाडीह मे सीतामोड़ बस स्टैंड पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले एबीवीपी के युवाओं ने पूर्व में हुवे पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की याद में लगभग 7:30 बजे 14 फरवरी को सीतामोड से पूरे विंढमगंज बाजार में कैंडल मार्च घूमते हुए गांधी पार्क में गांधी जी के प्रतिमा के पास कैंडल को रखकर दो मिनट का मौन रखकर शहीदो को श्रद्धांजलि देते हुए वीर जवानों शहीद अमर रहे.. पाकिस्तान मुर्दाबाद… भारत माता की जय.. बंदे मातरम के नारे लगाए।

इस मौके पर राकेश केसरी मनीष मद्धेशिया अमन जयसवाल शैलेश गुप्ता, अजय कुमार, सोनू, अर्पित शाहरुख खान, राहुल कुमार, जितेश, लक्ष्मण, विवेक प्रताप सिंह, जितेंद्र शर्मा, लवकुश चंद्रवंशी, अरविंद गुप्ता, नीरज जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि किंशू सिंह सलैयाडीह व अन्य लोग मौजूद रहे।