म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख ने जामपानी में ब्लास्ट कूप निर्माण के लिए किया भूमि पूजन।

- दर्जन भर किसानों के खेत में आएगी हरियाली।
लिलासी – सोनभद्र / रविकांत गुप्ता – दिनेश चौधरी – सोन प्रभात

लिलासी/सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जामपानी में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत ब्लास्ट कूप निर्माण होगा, जिससे दर्जन भर किसानों के खेत में हरियाली आयेगी।बुधवार को ब्लॉक कूप निर्माण के लिए भूमि पूजन कर ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने कूप निर्माण की शुरुआत किया।मौके पर प्रमुख श्री मान सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र सिंचाई सुविधाओ से वंचित रहा है सदियों से वर्षा आधारित खेती से किसानों की स्थिति में सुधार नहीं आ रहा था।लेकिन सरकार अब मनरेगा और मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना सहित कई अन्य योजनाओं के जरिए सिंचाई की व्यवस्था करा रही है।जिससे बदलाव आ रहा है।कूप निर्माण से आस पास के किसान अनाज के अलावा सब्जी की खेती कर आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकेंगे और वे खुद के लिए साग सब्जी प्रयोग कर सकेंगे। मौके पर समाज सेवी सुधीर ,ग्राम प्रधान जगपत यादव,क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र यादव, रवि कुमार,रामेश्वर, सुरेश आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।