नाली निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन।

डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- विकास खण्ड चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत – कोटा खास में पीडब्लूडी द्वारा कवर्ड नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें अनियमिता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताना सुरु क र दिया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज बुधवार को सुबह विकास खंड चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा खास में कनहर नदी से कोटा खास बस स्टैंड तक लगभग एक-एक किलोमीटर तक का कवर्ड नाली निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री के साथ सरिया की मात्रा मानक के विपरित एवं बालू के बिना ही केवल गिट्टी भस्सी घटिया सीमेंट से मिक्स कर कवर्ड नाली का निर्माण करवाया जा रहा है जिसको देख रहवासियों ने जब इसका विरोध किया तो ठेकेदार ने कार्य को बंद कर वहा से भाग चले।जहां एक तरफ सरकार सड़क के अनेकों योजनाएं विकास कार्य को आगे बढ़ाने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है वहीं सरकार के मंसूबों पर ठेकेदारो ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत के सहयोग के सहारे सरकार की छवि धूमिल करने के साथ अपनी जेब भरने में लिप्त हैं ।इस सम्बंध में पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि नाली मानक के बिपरीत बनाई जा रही है। उसे तोड़ कर जितना खराब है पुनः निर्माण कराया जायेगा। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। इस दौरान पवन त्रिपाठी, निर्भय चौधरी,छोटू जयसवाल, धीरेन्द्र जयसवाल, जितेन्द्र जयसवाल उर्फ बुचचू , निखिल जयसवाल, शशी, अखिलेश कुमार, आदि ग्रामीण शामिल रहे।