मुख्य समाचार
दुद्धी फुटबाल कमेटी की बैठक सम्पन्न, नए कार्यकारणी का हुआ गठन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र दुद्धी फुटबाल कमेटी की बैठक आज दिनांक 15 फरवरी 2023 की संध्या को जवाहर लाल अग्रहरि एडवोकेट के आवास पर सम्पन्न हुआ । जिसके अध्यक्षता अमरनाथ जायसवाल ने किया जिसमें अध्यक्ष डॉ० विनय श्रीवास्तव, व उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार तिवारी एडवोकेट, सचिव जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, उपसचिव श्याम अग्रहरि, कोषाध्यक्ष सूरज जायसवाल, प्रबन्धक राफे खान व संरक्षक मण्डल में अमरनाथ जायसवाल, डॉ० इश्लामुल हुदा, जवाहर लाल अग्रहरि, एडवोकेट, राजकुमार अग्रहरि (पूर्व चैयरमेन) तथा 11 कार्यकारणी सदस्य भी मनोनीत किये गए । सात दिवसीय नॉकआउट फुटबाल मैच का होगा आयोजन। इस आशय की जानकारी कमेटी के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव ने दी है।