मुख्य समाचार
कोन मे कार्यरत शिक्षक अशोक कुमार यादव की करेंट लगने से मृत्यु, सदमे मे परिवार।

संवाददाता :- यू.गुप्ता / सोन प्रभात
कोन। विकास खण्ड कोन मे कार्यरत शिक्षक अशोक कुमार यादव की बिजली के करंट से मृत्यु हो गई इस घटना से परिवारजनों में कोहराम मच गया। अशोक कुमार यादव प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय तानुईया दामर विकास खंड कोन निवासी ग्राम चननी, विकासखंड कोन मे तैनात थे। शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजा गया है।

इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कोन और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश कुमार जी, हिमांशु, प्रदीप कुमार यादव ने अपने सभी पदाधिकारियों के साथ परिवार को सांत्वना दिए तथा हर संभव सहायता का भरोसा दिया गया।