हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई संपन्न प्रथम पाली में 82 द्वितीय पाली में 103 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र खण्डविकास अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संपादित प्रथम पाली हाई स्कूल में राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी 375 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष मात्र 4 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी शेष उपस्थित रहें, वहीं राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी में पंजीकृत 401 परीक्षार्थी के सापेक्ष 375 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जबकि 44 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ी, इसी प्रकार आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज महुली में प्रथम पाली हाईस्कूल परीक्षा में 283 पंजीकृत परीक्षार्थी के सापेक्ष 249 उपस्थित परीक्षार्थी रहे जबकि 34 लोगों ने परीक्षा छोड़ी।
द्वितीय पाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में 458 पंजीकृत परीक्षार्थी के सापेक्ष 400 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जबकि 58 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ी उसी प्रकार द्वितीय पाली इंटरमीडिएट की परीक्षा राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी 390 पंजीकृत परीक्षार्थी के सापेक्ष 387 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 3 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी l राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी कला वर्ग में 103 पंजीकृत परीक्षार्थी के सापेक्ष 86 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 17 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ी जबकि विज्ञान वर्ग में 226 परीक्षार्थी पंजीकृत के सापेक्ष 201 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 25 परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा छोड़ी गई l इस प्रकार प्रथम पाली में उक्त विद्यालयों में 82 परीक्षार्थियों द्वारा प्रथम पाली में परीक्षा छोड़ी गई जबकि द्वितीय पाली में 103 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी l चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच बतौर मजिस्ट्रेट जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, व खंड विकास अधिकारी नीरज तिवारी टीम के साथ भ्रमण शासन की मंशा अनुरूप नकल विहीन परीक्षा कराए जाने को लेकर चक्रमण करते रहे l इस प्रकार शांति पूर्वक प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा संपन्न कराने के बाद उच्च अधिकारियों व पुलिस प्रशासन विद्यालय प्रबंधन के लोगों ने राहत की सांस लीं l