दुद्धी : लेखपाल साहब कृपा कीजिए, वृद्धा पेंशन का फॉर्म भरना है चार महीना हो गया कब जारी करेंगे आय प्रमाण पत्र।

- वृद्ध दंपति ने अक्टूबर 2022 में ही आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया था, अभी तक जांच नही हुआ आवेदन।
- दुद्धी तहसील के धनखोर गांव का मामला, अमरजीत लेखपाल को अग्रेषित किया गया आवेदन अभी तक लंबित / जांच प्रक्रिया में चार माह से।
दुद्धी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- स्वीकृत /अस्वीकृत का कोई कारण नहीं, चार माह से वृद्ध दंपति आय प्रमाण पत्र बनवाने हेतु परेशान।
- वृद्धा पेंशन योजना से लाभान्वित होने हेतु किया था आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन।
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी तहसील अंतर्गत बभनी विकासखंड के धनखोर गांव से एक वृद्ध दंपति के आय प्रमाण पत्र बनवाने का मामला सामने आया है। रामनारायण पुत्र सरदार और लखपतिया पत्नी रामनारायण दोनो वृद्ध दंपति ने वृद्धा पेंशन योजना से लाभान्वित होने के लिए आय प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन 9 अक्तूबर 2022 को किया था। नियमत देखा जाए तो अधिकतम एक नही दो हफ्ते में आवेदन स्वीकृत या अस्वीकृत कर रिपोर्ट लग जानी चाहिए थी। लेकिन दायित्वों का घोर अभाव इस मामले में देखने को मिला।
आज की तारीख में 17 फरवरी 2023 तक आवेदन की स्थिति लेखपाल को जांच हेतु अग्रेषित किया गया है, तथा जांच प्रक्रिया में है प्रदर्शित हो रहा है। गांव के अशिक्षित लोगों के प्रति इस प्रकार उदासीन व्यवहार आखिर कब तक?
क्या कहते हैं लेखपाल साहब ?
लेखपाल साहब से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया बीच में महीने डेढ़ महीने के लिए पोर्टल समस्या थी, सभी सी एस सी संचालक को इस समस्या का सामना करना पड़ा था। लेखपाल साहब ने कहा कि इतना पुराना आवेदन नही लंबित होना चाहिए, देखता हूं कह कर उन्होंने अपनी बात समाप्त की। फिर भी बात तो रह जाती है, कि चार महीने से आवेदन लंबित है भले ही बीच में सर्वर समस्या रही हो लेकिन क्या चार माह तक आवेदन इस प्रकार जांच प्रक्रिया में रहना कहां तक सही है।
वृद्ध दंपति अभी भी अपने आय प्रमाण पत्र की आस में बार बार सी एस सी संचालक के पास भाग दौड़ कर रहे हैं। दिनांक 17 फरवरी को बात करने के बाद आवेदन की जांच कर रिपोर्ट लगाया गया।
आवेदन संख्या व तिथि – 222000010121245 (रामनारायण)
आवेदन संख्या व तिथि -222000010121249 (लखपतिया )