दुद्धी – महाशिवरात्रि पर आस्था का देवालायो में उमड़ा जनसैलाब।

- कैलाश कुंज मन्दिर मल्देवा व हींरेश्वर महादेव मन्दिर बीडर में जगतपिता शंकर, माता पार्वती का विवाह हुआ संपन्न।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र सनातन संस्कृति का संवाहक आस्था का महापर्व शिवरात्रि पर प्रातः से ही मन्दिर- देवालयों में भांग, धतूर, बेलपत्र, दूध, अक्षत, रोली, पुष्प के सानिध्य में भक्तगणों द्वारा पूजन अर्चन कर अपने कुटुंब परिवार एवं लोकमंगल की कामना की l तत्पश्चात परंपरागत रूप से शिवाला शिव मंदिर से कैलाश कुंज मंदिर लवकुश पार्क के लिए देवाधिदेव शंकर भगवान की बैलगाड़ी पर मनमोहक झांकी साथ हीं रथ पर भगवान, ब्रह्मा विष्णु , हनुमान जी सहित रिक्ष,भालू , बंदर, भूत, पिशाच, दैत्य दानव पैदल ढ़ोल नगाड़ो के साथ झूमते गाते मल्देवा मन्दिर पहुँचे, जहाँ भगवान शिव के बारातियों का स्वागत किया गया।

तत्पश्चात कमल की पंखुड़ियों में पुष्प वर्षा के बीच परछन उपरांत माता पार्वती ने जगत पिता भगवान शंकर को वरमाला डाला तत्पश्चात शंकर भगवान ने पार्वती जी को जय माल डाला l फिर हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा आसपास का क्षेत्र l तत्पश्चात आयोजक डॉ लवकुश प्रजापति ने सभी बारातियों का अभिनंदन वंदन अपनी अर्धांगिनी तारा देवी संग किया l बराती में रामेश्वर राय,राजू आढ़ती, नगर अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी, अमर नाथ जायसवाल,नन्दलाल अग्रहरी,दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल जौहरी,राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, पंकज अग्रहरी,विंध्यवासिनी प्रसाद,जितेन्द्र चन्द्रवंशी,भोला अग्रहरी, आदि हजारों लोग उपस्थित रहे l
लोकसांस्कृति करमा सैला नृत्य का प्रस्तुति हुआ,उधर शिव मंदिर डिहवार बाबा रामनगर से जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष रामनगर सत्येंद्र चन्द्रवंशी, बबलू कश्यप, प्रमोद चन्द्रवंशी,रोहित चन्द्रवंशी, राजकुमार जौहरी, अमृत अग्रहरी, जितेन्द्र उर्फ़ पीपी,आनन्द जायसवाल, प्रियांशु, राजू शर्मा, चिंटू , सहित उपरोक्त बराती हींरेश्वर महादेव मंदिर बीडर राधा कृष्ण के नृत्य के साथ नाचते गाते देव स्थल पहुंचे जहाँ मौके पर मौजूद मंदिर के प्रबंधक रविंद्र कुमार जयसवाल एवं धर्मपत्नी द्वारा द्वारा चार पूजन किया गया तत्पश्चात विहंगम शिव पार्वती जी का विवाह संपन्न हुआ l कैलाश कुंज मल्देवा एवं हींरेश्वर महादेव मंदिर बीडर बारातियों के स्वागत में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, संकट मोचन मंदिर कमेटी,राजघराना कपड़ा दुकान, ग्राम प्रधान निरंजन, आलोक जायसवाल, सोनू जायसवाल, अनुराग त्रिपाठी,कुलभूषण पाण्डेय आदि लोगों द्वारा बारातियों का पुष्प वर्षा उपरान्त खीर खिलाकर, ठंडाई पिलाकर साथ हीं चेतन श्रीवास्तव आदि लोगों द्वारा विरोधियों का अभिनंदन वंदन स्वागत जोरदार तरीके से किया गया।

कैलाश कुंज मंदिर के प्रबंधक डॉ लवकुश प्रजापति डॉक्टर संजय जयसवाल,सपत्निक नृत्य किए l विंध्यवासिनी प्रसाद भोला अग्रहरी, जितेंद्र चंद्रवंशी, आदि ने भी जमकर आस्था के पावन पर्व में डुबकी लगाई l हर हर महादेव बम बम भोले शंख घंटा घड़ियाल की ध्वनि से गगन गुंजायमान हो दिन भर होता रहा l सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय, क्राइम इंस्पेक्टर शेषनाथ पाल, कस्बा इंचार्ज संजय सिंह आदि उप निरीक्षक सहित पीएसी पुलिस बल के जवान चक्रमण करते रहे l