सोनभद्र : मुख्य चिकित्साधिकारी रमेश ठाकुर को डिप्टी सीएम ने किया निलंबित, नियमों की अनदेखी, शासकीय प्रावधानों की अनदेखी बना कारण।
सोनभद्र / सोन प्रभात – आशीष गुप्ता
- सोनभद्र मुख्य चिकित्साधिकारी रमेश ठाकुर हुए निलबिंत।
- -पीसीपीएनडीटी एक्ट नियमो की अनदेखी व शासकीय प्रावधानों की अवहेलना एवं अपने कार्य मे लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई।
- -10 दिन पूर्व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया था सोनभद्र का दौरा।
- -डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल निरीक्षण व समीक्षा बैठक में पाई थी खामियां।
- -सीएमओ रमेश ठाकुर के निलंबन से सोनभद्र में मचा हड़कंप।
सोनभद्र से बड़ी खबर सामने आई है, सोनभद्र के सीएमओ रमेश ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। कुछ दिन पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोनभद्र का दौरा किया था और खामियों पर चर्चा की थी। ट्विटर पर निलंबन आदेश आने के बाद सोनभद्र जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
निलंबन का कारण ?
पीसीपीएनडीटी एक्ट नियमो की अनदेखी व शासकीय प्रावधानों की अवहेलना एवं अपने कार्य मे लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। साथ ही शासकीय प्रावधानों की अवहेलना निलंबन का कारण बना।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सोनभद्र द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमों की अनदेखी करने,शासकीय प्रावधानों की अवहेलना करने एवं अपने पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने का मामला संज्ञान में आने पर मेरे द्वारा प्रमुख सचिव,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को
(1/2)— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) February 18, 2023
सीएमओ सोनभद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के आदेश दे दिए गए हैं।पदीय दायित्वों को जिम्मेदारी से न निभाने एवं कार्यों में लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) February 18, 2023