ग्राम पंचायत रजखड़ के पंचायत भवन में लगे इनवर्टर बैट्री की चोरी, शिवरात्रि की रात में।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- पंचायत भवन रजखड़ में इनवर्टर एवं बैटरी पर शिवरात्रि के दिन चोरों ने किया हाथ साफ, ग्राम प्रधान गूंजा देवी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।

दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रजखड़ में शिवरात्रि के दिन रात्रि में चोरों ने सचिवालय रूपी मॉडल कृत ग्राम पंचायत सचिवालय रजखड़ में रखे इनवर्टर एवं बैटरी पर देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया l उक्त बैटरी इनवर्टर चोरी की सूचना ग्राम प्रधान को स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा दी गई l जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान गुंजा देवी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय को प्रार्थना पत्र देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग किया है l ज्ञात कराना है कि उस दिन शिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था बड़े पैमाने पर किया गया था जिसका फायदा उठाते हुए उक्त बैटरी एवं इनवर्टर को चोरी कर ले गए। इस आशय की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार कुशवाहा ने मीडिया को दी है।