शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति ने जय मसीह पर किया हमला

जितेंद्र चन्द्रवंशी-दुद्धी, सोनभद्र(सोनप्रभात)
दुद्धी-सोनभद्र विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम गुलाल झरिया दुद्धी में अपने यहां कार्य कर रहे व्यक्ति को अनाज देने के उद्देश्य से दुद्धी वार्ड no 11 के जय मसीह उम्र लगभग 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय यूइस मसीह लगभग 11 बजे अपने दुकान पे काम करने वाले उमेश्वर विश्वकर्मा ग्राम धनोरा के साथ गुलाल झरिया पहुचे थे कि शराब के नशे में गांव में मौजूद राम सिंह उम्र 35 पुत्र नवल ,रामजन्म उम्र 30 निवासी गुलालझरिया दुद्धी द्वारा लाठियों से हमला किया गया जिससे सिर पर चोट गम्भीर रूप से लगी और आनन फानन में एम्बुलेंस से दुद्धी लाया गया जहाँ कान और नाक से ब्लड निकल रहा था ,तत्काल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में चिकित्सक विनोद सिंह द्वारा उपचार चल रहा है।
खबर लिखे जाने तक शिकायती प्रार्थनापत्र दुद्धी कोतवाली को सौप गया ,पुलिस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुटी ।