बनवासी सेवा आश्रम के समर्पित कार्यकर्ता गांधीवादी विचारक रामनारायण भाई नहीं रहें।

- प्रेम भाई , रागिनी के सहयोगी और आश्रम के टर्स्टी सदस्य रहे राम नारायण।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत बनवासी सेवा आश्रम के संचालक मंडल सदस्य और पूर्व प्रबंधक,निष्ठवान गांधी वादी कार्यकर्ता 70 वर्षीय रामनारायण का रविवार की सुबह उनके आवास मझौली में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

रामनारायण प्रेम भाई , डा रागिनी के साथ लंबे समय तक क्षेत्र के समस्याओं के निदान के लिए काम करते रहे।1978 वे छत्तीसगढ़ सीमावर्ती गांव फरी पान में रह कर वहा के किशोरों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया और कई गरीब छात्रों को अपने निजी खर्च पर साथ रख कर पढ़ने में मदद की।किसानों के जीवन स्तर में सुधार लाने में प्रेम भाई के दिशा निर्देशन में मदद किए और बभनी तथा म्योरपुर ब्लॉक के सैकड़ों किसानों को उन्नत कृषि उत्पादन के लिए आगे बढ़ाया।1978 से 1988 के बीच आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में शिक्षा के साथ महिलाओ में जागरूकता,अंध विश्वास के विरोध में खड़े रहे ।जीवन भर खादी पहने और गांधी विचारो के प्रति समर्पित रहे।रविवार को उनके निधन श्रद्धांजलि देने वाले शुभचिंतकों का जमांवड़ा लगा रहा। दोपहर उनका अंतिम संस्कार गांव में किया गया।मौके पर शुभा प्रेम,प्रबंधक विमल सिंह,शिव शरण,लाल बहादुर सिंह,इंदु बाला सिंह,प्रदीप सिंह,समेत अन्य अन्य लोग मैजूद रहे। लौआ नदी के तट पर रामनाथ भाई का नश्वर शरीर पंचतत्व में हुआ विलीन l भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, सहसंयोजक शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ जी आदि शुभचिंतकों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई ।