पिकअप चालक ने बाइक सवार को मारा धक्का, एक की मौत दूसरा घायल, रेफर।

- हाथीनाला से 5 किलोमीटर दूरी दुद्धी हाथीनाला मार्ग पर पर हुई एक्सीडेंट मृतक छोटू उर्फ हिमांशु रजखड़ निवासी बताया गया।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। हाथीनाला से दुद्धी जाने वाले मार्ग पर थाना हाथीनाला से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर एक पिकप वाहन संख्या यू पी 65 एफ टी 3694 द्वारा रविकांत पुत्र रमेश कुमार निवासी गुरमुरा बाजार थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र 17 वर्ष व छोटू उर्फ हिमांशु पुत्र रामनाथ निवासी रजखड़ थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र उम्र 18 वर्ष को धक्का मारकर ड्राइवर पिकअप छोड़कर फरार हो गया।
दोनों युवक गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक चिकित्सा हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिस प्रशासन हाथीनाला द्वारा लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने छोटू उर्फ हिमांशु पुत्र रामनाथ निवासी रजखड़ थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र को मृत घोषित कर दिया ।मृतक छोटू उर्फ हिमांशु पुत्र रामनाथ को मर्चरी में रखवाया गया है, मृतक व अन्य पायल युवक रविकांत को यहां से इलाज हेतु मौके पर मौजूद चिकित्सक राजीव कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत रेफर कर दिया गया है। दोनों को हेड इंजरी चिकित्सक द्वारा बताया गया। पिकअप को प्राइवेट चालक द्वारा थाना परिसर में ले जाकर खड़ा करवाया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है उप निरीक्षक सर्वेश पांडेय थाना हाथीनाला ने उक्त जानकारी दी।