ओझवा पहाड़ के पास भूसा लदी ट्राली दुर्घटनाग्रस्त,रोडवेज बस और प्राइवेट बस में घुमावदार रास्ते पर टक्कर बाल बाल बचे लोग।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील के स्थानीय विंढ़मगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ओझा पहाड़ी के पास बीती रात्रि लगभग 12:00 बजे कोन क्षेत्र के कचनारवा गांव से एक भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली विंधमगंज की ओर आ रही थी कि घुमावदार पहाड़ी के बीच रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया वहीं आज सुबह लगभग 6:30 बजे मुख्यालय की ओर जा रही रोडवेज बस जैसे घुमावदार पहाड़ी के पास पहुंची ही थी कि अचानक ब्रेक लगने से पीछे से आ रही एक प्राइवेट बस से टक्कर हो गई जीसके कारण घुमावदार चढ़ाई पर पीछे की ओर जा रही बस में किसी तरह के नीचे बोल्डर से ओट लगाकर बस को रोक लिया गया नहीं तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

घटना होने के पश्चात उक्त पलटी हुई ट्राली से ग्रामीणों की सहायता से भूसे की बोरी को हटा करके यातायात को बहाल किया गया ग्रामीण सफीक, रमेश, महेंद्र, रुपेश, जितेंद्र, सुरेंद्र कुमार, दिनेश प्रसाद में इस बात को लेकर आक्रोश देखा गया लोगो का कहना था कि रोड की मरम्मत अभी हुए 1 वर्ष भी नहीं हुआ था कि पूरा रोड बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई जबकि यह सड़क मार्ग जंगल व पहाड़ों के घुमावदार रास्ते से होकर गुजरता है फिर भी रोड बनाने वाले ठेकेदार की अनियमितता के कारण घोर लापरवाही देखने को मिल रही है जिसका नतीजा है कि आज रोड पर चलने वाले गाड़ी अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जा रही है।