डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र हाथीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत हथवानी मे आज सोमवार को सुबह लगभग पांच बजे के करीब स्थानीय लौगो ने बताया कि साउडीह मे एक ब्यक्ति आम के पेड़ से लटक रहा है, इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने घर वालों के दे दिया वहीं घर वाले में मचा हड़कंप फासी की सूचना स्थानीय द्वारा हाथीनाला पुलिस को दे दिया मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामजतन पुत्र रामप्रीत हथवानी के साउडीह निवासी बताया जा रहा है शव संदिग्ध परिस्थिति में उसके घर के पीछे आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला जिसे देख कर प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताया जा रहा है ।

घटनास्थल पर हाथीनाला पुलिस पहुंचकर परिवार के लोगों की मदद से आम के पेड़ से लटके हुए शव को उतरवा कर शव को दुध्दी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।