सामंजस्य बना कर कार्य करें वार्ड पार्षद – अरविंद सिंह चंदेल

- जिला कांग्रेस कार्यालय में संगठात्मक बैठक संपन्न।
विंधयनगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
आज जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर कार्यालय बिलौंजी में श्री अरविंद सिंह चंदेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली (शहर), की अध्यक्षता एवं श्री रामअशोक शर्मा पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस सिंगरौली, श्री अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव, श्री ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू प्रदेश उपाध्यक्ष परिवहन प्रकोष्ठ, श्रीमती मधु शर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सिंगरौली-सीधी की उपस्थिति में जिला कांग्रेस एवं कांग्रेस दल के समस्त पार्षदों के साथ बैठक कर संगठनात्मक चर्चा हुई।

उक्त बैठक में सभी पार्षदों को निर्देशित किया गया कि आप सभी लोग कांग्रेस पार्षद दल की नेता प्रतिपक्ष के साथ परिषद की बैठक में सामंजस्य बनाकर कार्य करें और आम आदमी पार्टी की महापौर और उसके नगरीय सरकार का पार्टी के जनहित में कार्य नहीं करने पर और बीजेपी के निगम अध्यक्ष का जनता के हित में कार्य नहीं करने पर पूर्णतया विरोध करें
।
साथ ही कांग्रेस समर्थित पार्षदों के वार्ड में कोई भी सरकारी काम हो तो वहां पर बीजेपी के झंडे या किसी भी पार्टी का झंडा या बैनर का कतई प्रयोग ना हो ,अगर किसी भी वार्ड में ऐसा होता है तो आप लोग इसका पू र्णतया विरोध करें।
अंततः आप समस्त पार्षद गण आपस में सामंजस्य बनाकर अपने वार्ड के साथ साथ वे वार्ड जहां पर कांग्रेस के पार्षद नही है उन वार्डो के विकास कार्य को लेकर रणनीति बनाकर कार्य करें l
आपका किया हुआ जनहित कार्य कांग्रेस के विचारधारा को आगे लाने का कार्य करेगा।

उक्त बैठक में श्रीमती बंतो कौर पार्षद दल नेता प्रतिपक्ष श्री शेखर ओमप्रकाश पार्षद वार्ड 09 एवं पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी नगर पालिक निगम श्री प्रेमसागर मिश्रा पार्षद दल उपनेता श्री रामगोपाल पाल पार्षद दल सचेतक श्रीमती पिंकी सिंह पार्षद वार्ड क्रमांक-1, श्री जेपी सिंह पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक-1, श्रीमती श्यामा देवी वर्मा पार्षद वार्ड क्रमांक-5, श्री चंद्रिका प्रसाद वर्मा पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक-5, श्रीमती नीलम गुप्ता पार्षद वार्ड क्रमांक-8, पार्षद प्रतिनिधि, श्री आशीष अग्रहरी (सिल्लू) वार्ड क्रमांक-8, कांग्रेस पार्षद श्री रविंद्र सिंह पार्षद वार्ड क्रमांक-35, श्री अनिल कुमार वैश्य वार्ड क्रमांक-38 एवं अपीली समिति सदस्य, श्री सुदामा प्रसाद साह कुशवाहा कार्यालय महामंत्री जिला कांग्रेस सिंगरौली शहर एवं श्री शिवसागर विश्वकर्मा कार्यालय प्रभारी जिला कांग्रेस सिंगरौली शहर की सराहनीय उपस्थिति रही।