“शिक्षा में नवाचार से नव परिवर्तन की ओर ” नामक पुस्तक का जिलामुख्यालय में हुआ विमोचन।

सोनभद्र – सोन प्रभात / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
सोनभद्र जनपद के दुद्धी तहसील के कलकल्ली बहरा में शिक्षारत प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी जायसवाल द्वारा लिखी पुस्तक ” शिक्षा में नवाचार से नव परिवर्तन की ओर ” का विमोचन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीडीओ सोनभद्र सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी, डीसी,यस आर जी सोनभद्र, आदि प्रबुद्ध जनों द्वारा जिला मुख्यालय सोनभद्र पर किया गया l बदलते परिवेश में जिस प्रकार सरकार द्वारा नवाचार एवं दैनंदिनी के प्रयोग के माध्यम से शिक्षार्थियों के कौशल को परिमार्जित कर अत्याधुनिक शिक्षा के लिए अध्यापको को राष्ट्र निर्माण के लिए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जा रहा है उसका प्रभाव भी इस विमोचित पुस्तक में दिखता है l दुद्धी वार्ड नंबर 2 निवासी अध्यापिका वर्षा रानी जयसवाल द्वारा जिस प्रकार से अपने मेहनत लगन एवं निष्ठा के दम पर शैक्षणिक कार्य को अविरलता प्रदान शासन की मंशानुरूप कर रहीं हैं l यह सराहनीय एवं प्रेरणाप्रद हैं l ”

शिक्षा में नवाचार से नव परिवर्तन की ओर ” पुस्तक के प्रकाशन से जहां शिक्षा जगत के लोगों में उत्साह हैं, वही प्रबुद्ध जनों नें इस सराहनीय कार्य के लिए वर्षा रानी अध्यापिका के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उनके कार्य व्यवहार एवं आचरण की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया है l