मुख्य समाचार
अनियंत्रित मारुति वैन पेड़ से जा टकराई तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेन्द्र चन्द्रवंशी⁄ सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील के विंढ़मगंज थाना क्षेत्र के घिवही के पास एन एच 75 में तेज रफ्तार मारुति वैन अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हों गया ।
मुर्धवा मोड़ रेणुकूट निवासी 40 वर्षीय अपनी मारुति वैन से कोन क्षेत्र जा रहे थे कि विंढमगंज घिवही में पहुंचे तो अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया, टक्कर इतनी जोर की थी कि पलाश के पेड़ गिर गया जिससे ड्राइवर सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।मौके पर ग्रामीणों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दिया वही 102 एंबुलेंस डायल कर एंबुलेंस को बुलाया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया है, तीनों की हालात गंभीर है सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक करवाई में जुट गई है।