50 नंबर रेलवे फाटक के पास अनियंत्रित पिकअप हैवी ब्रेकर के पास पलट गई बाल-बाल बचा ड्राइवर।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेन्द्र – साेनप्रभात
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत घीवही रेलवे 50 न गेट फाटक के पास सुबह लगभग 7:00 बजे दुद्धी के तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी नंबर यूपी 64 BT 3338 अनियंत्रित होकर रेलवे गेट से कुछ ही फासले पर बड़ा ब्रेकर के पास ही अचानक पलट गई।
जिसमें पिकअप में दो-तीन महिला और ड्राइवर बाल-बाल बचे सुरक्षित निकाले गए कोई जान माल की हानि नहीं हुई लोगों ने बताया कि एक दिन पहले ही एक ट्रक अचानक उसका मुर्गा फेल हो जाने के कारण गाड़ी मेन रोड पर रेलवे फाटक के पास खड़ी थी केवल एक साइड से ही गाड़ी सभी गाड़ियां पास हो रही थी लेकिन लोगों ने यह भी बताया कि पिकअप नया ड्राइवर होने के कारण सही तरीके से स्टेरिंग काट नहीं पाया और गाड़ी को अचानक पलट दिया मौके स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि ड्राइवर की घोर लापरवाही की वजह से यह घटना घटी, ड्राइवर आशीष कुमार से बात करने पर पता चला कि गाड़ी दुद्धी की है l