मुख्य समाचार
अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट डाला आवासीय परिसर के कमरे में पंखे के सहारे लटकता मिला महिला शव, सनसनी।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट डाला आवासीय परिसर कालोनी एस एफ की घटना।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टेक्निशियन की पत्नी रस्सी के सहारे पंखे से लटकता मिला शव।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज जांच में जुटे।
पुलिस अग्रीम कार्यवाही करते हुए मृतक महिला के शव को कंपनी के प्राइवेट ऐम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया।
इस घटना से अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट डाला आवासीय परिसर क्षेत्र में मचा हड़कंप।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर कवरेज करने पहुंचे मीडिया, पत्रकार बंधुओं को तानाशाही अंदाज में कालोनी परिसर गेट पर ही रोक दिया गया।