दुद्धी को सोनभद्र से अलग आदिवासी जिला बनाए जाने की मांग राष्ट्रपति के पास।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- महामहिम राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू से मयूरभंज को अलग राज्य बनाएं जाने व दुद्धी को सोनभद्र से अलग आदिवासीय जिला घोषणा का मांग पत्र पांच सदस्यी तिरंगा यात्रा टीम नें सौपा।
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच दुद्धी द्वारा टीम को सौपा गया था मांग पत्र।
दुद्धी सोनभद्र मयूरभंज उड़ीसा से दिल्ली के लिए पैदल तिरंगा यात्रा के लिए गत दिनों निकली पांच सदस्यी टीम पूर्व में राज्य के रूप में दर्जा प्राप्त मयूरभंज को उड़ीसा से अलग राज्य बनाएं जाने साथ हीं सोनभद्र जिला से पृथक दुद्धी को आदिवासीय जिला बनाएं जाने संबंधी मांग पत्र हजारों किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर महामहिम राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू जी मिलकर मांग पत्र सौंपा l जिसका नेतृत्व सुकूलाल मरांडी द्वारा किया गया l ज्ञात कराना है कि गत दिनों पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच दुद्धी द्वारा सोनभद्र जिला से अलग आदिवासी जिला दुद्धी बनाए जाने संबंधी महामहिम राष्ट्रपति के नाम पैदल यात्री टीम को मांग पत्र सौंपा था ।
महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा उक्त संबंध में शासन को पत्र भेजे जाने की बात टीम को कहीं कहीं गई। जिसको लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के अध्यक्ष डॉ लवकुश प्रजापति महामंत्री जितेंद्र चंद्रवंशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय, जवाहरलाल एडवोकेट, प्रेमचंद यादव एडवोकेट, शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट, डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलू आदि टीम नें पैदल यात्री टीम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से अपेक्षा की गई है कि दुद्धी को सोनभद्र से पृथक जिला शीघ्र जनहित में बनाए जाए।