प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीवाने साइकिल यात्रा से मिलने जमशेदपुर से दिल्ली निकले।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार जमशेदपुर के एक दीवाने व्यक्ति ने साइकिल यात्रा से जमशेदपुर से दिल्ली के लिए निकल पड़ा है। आज सुबह 10:00 बजे जमशेदपुर से साइकिल यात्रा करते हुए दुद्धी पहुंचा। उन्होंने बातचीत में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ही अच्छे और देश के सच्चे सपूत हैं। उनका मैं बहुत बड़ा फैन हूं। मैं जमशेदपुर से साइकिल यात्रा करके दिल्ली पहुंच जाऊंगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करूंगा यही एक मेरी तमन्ना है। उनसे पूछा गया कि नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद आप उनसे क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि कहना कुछ नहीं है ऐसे व्यक्ति से केवल मुलाकात करना है।

मुलाकात के वक्त समय मिल गया तो अपने क्षेत्र की समस्याएं को भी रखूंगा। यहां आने के बाद कस्बे के मुलाकात कर उसे हालचाल कुशल क्षेम जाना। जमशेदपुर से साइकिल यात्रा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली निकले फूलचंद लाकड़ा ने बताया कि जमशेदपुर से 16 फरवरी को साइकिल से दिल्ली के लिए निकले हैं। आज शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे दुद्धी पहुंचे हैं।