डाला में खेल मैदान को लेकर युवाओं ने जिला अधिकारी के तक पद यात्रा का किया शुरूआत।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र। स्थानीय नगर क्षेत्र में एक खेल का मैदान दिए जाने की मांग को लेकर आज शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे नगर के 4 दर्जनों युवाओं ने 30 किलोमीटर की पद यात्रा शुरुआत कीया। पद यात्रा डाला शहीद स्थल से शुरू होकर सोनभद्र जिलाधिकारी से मिलने के बाद समाप्त होगा और जिलाधिकारी को खेल मैदान दिए जाने के लिए एक पत्रक सौंप गया। पद यात्रा शुरुवात करने के पूर्व युवाओं ने खेल मैदान दो – खेल मैदान दो आवाज बुलंद करते रहे। वहीं नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने बताया डाला नगर में कोई भी खेल मैदान नही है,जो भी खेल पूर्व से रहा है वह निजि कम्पनी के अधिकृत है जिसमें हम लोगों को खेलने नही दिया जाता है।

खेल मैदान के लिए हर जगहो पर पत्रक दिया जा चुका है, खेल मैदान न होने के कारण नगर में हमेशा अस्वस्थ सेहत का वातावरण बना रहता है, डाला नगर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, यदि यहां के युवाओं को एक खेल का मैदान देकर थोड़ी सी व्यवस्था व सुविधा दे दी जाय तो निश्चित ही कुछ ही सालों में इनकी प्रतिभाएं देश – प्रदेश में अपना प्रकाश फैलाने लगेगी। साथ ही कुछ युवा नशेखोरी का शिकार हो गए है जिन्हें खेलकूद के माध्यम से नशे से दूर किया जा सकता है। इस दौरान राज्य स्तरीय वॉलीबॉल खिलाड़ी प्रशांत पाल,पूर्व पहलवान अवनीश देव पाण्डेय, गोविन्द भारद्वाज, राजेश पटेल, सुरेश कुमार, सुधिर पाठक, विकास जायसवाल, राकेश गुप्ता, सौरभ कुमार समेत लगभग 4 दर्जन युवा शामिल रहे।