संत रामपाल जी महाराज की शोभायात्रा शिष्यों द्वारा दुद्धी कल निकाली जाएगी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
डीसीएफ से कस्बे के प्रमुख मार्गों से होता हुआ निकलेगा शोभायात्रा दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत संत रामपाल जी महाराज के शोभायात्रा डीसीएस कॉलोनी से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा गुजरेगी l समाज में सामाजिक समरसता का भाव कायम करने रिश्वतखोरी रोके जाने छुआछूत समाप्त करने, नशाखोरी से दूर रहने, भ्रूण हत्या बंद करने जुआ खेलना, चोरी करना आदि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के उद्देश्य के मद्देनजर संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा समाज में जन जागरण के उद्देश्य से शोभायात्रा ऐतिहासिक रूप से नगर में भ्रमण करेगी।
रामपाल रामपाल जी महाराज के नरेश दास, रामाशंकर शिवाकांत, शिवा दासी, आनंददास मनोजदास, गुलाबदास, रिंकू दास सुशील दास आदि अनुयायी मौके पर रहेंगे मौजूद।