बाईक से गिरकर दो युवकों की मौत।

सोनभद्र-सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के मांची थाना क्षेत्र के सुअरसोत चौकी के समीप बिती रात लगभग 9.45 बजे बाइक से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई।बतादें कि सुअरसोत चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव को किसी ने सुचना दिया कि चौकी के बगल में दो युवक बाइक से गिरकर कराह रहे हैं।

तत्काल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने दोनों युवकों को सीएचसी वैनी लेकर गये जहां डाक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया।रात में ही शव पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतकों की शिनाख्त पन्ना लाल 20 वर्ष, पंकज सिंह 24 वर्ष निवासी डुमरकोन थाना अधौरा जिला भभुआ कैमुर बिहार के रूप में हुई हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है। दोनों युवक कहां से आ रहे थे कहां जा रहे थे पता नहीं चल सका है। जांच पड़ताल जारी है।