मुख्य समाचार
जल आपूर्ति के लिए लग रहे पाइप के दौरान विद्युत पोल टूटा, विद्युत आपूर्ति कई दिनों से बाधित, नही हो रही कोई सुनवाई।

बभनी – सोनभद्र / लल्लन गुप्ता – सोन प्रभात
बभनी विकासखंड के धनखोर गांव में पिछले 3-4 दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है, और कोई भी लाइनमैन या विद्युत कर्मचारी इसे लेकर सक्रिय नही है।

बताते चले कि जल आपूर्ति के लिए बिछाए जा रहे पाइप के दौरान विद्युत पोल बीच से टूट गया, जिसके कारण धनखोर रूट की विद्युत बाधित कर दी गई है। बीते कई दिनों से लोगो को इसका सामना करना पड़ रहा है, निराशा यहां मिल रही है जब कोई भी कर्मचारी पोल बदलने को लेकर सक्रिय नही है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द विद्युत पोल बदले जाने और विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। इस खबर के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में इस मामले को डालने का सार्थक प्रयास किया गया है।