क्राइममुख्य समाचारस्वास्थ्य
Breaking:-भूत प्रेत के शक में ससुराल वालो ने नवविवाहिता को डीजल डालकर किया आग के हवाले।

सोनभद्र:-रायपुर थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव में भूत प्रेत के शक में ससुराल वालों ने नव विवाहिता अर्चना पटेल पत्नी रवि शंकर पुत्र शम्भू पटेल के ऊपर डीजल डालकर आग के हवाले कर दिया।
गम्भीरूप से झुलसी नवविवाहिता को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी।