सोनभद्र : दुद्धी पूर्व विधायक हुए दोष मुक्त, गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप का था आरोप।

- माननीय अपर सत्र न्यायाधीश सोनभद्र नें दुद्धी पूर्व विधायक हरिराम चेरो सहित सभी को गैंगस्टर के अपराध से किया दोषमुक्त।
- किशुन चेरो,भोला, विनायक कुमार एवं रामदुलारे भी दोषमुक्त।
दुद्धी / सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र माननीय अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश ( एमपी /एमएलए ) सोनभद्र राहुल मिश्रा की अदालत ने उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 3 ( 1 ) के अपराध की महत्वपूर्ण सुनवाई अभियोजन एवं बचाव पक्ष के विद्वान अधिवक्ताओं के बहस के दौरान प्रस्तुत साक्ष्य एवं प्रकरण के तथ्यों का विश्लेषण एवं विधि व्यवस्था के आलोक में युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित करने में असफल रहने पर अपराध में वांछित अभियुक्त गण हरिराम चेरो, किशुन चेरो, भोला , विनय कुमार एवं राम दुलारे को आरोप अंतर्गत धारा 3 (1 ) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत दोषमुक्त पाए जाने योग्य साक्ष्यों के अवलोकन उपरांत गैंगस्टर के अपराध से माननीय अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश ( एमपी एमएलए ) नें सभी को दोषमुक्त किया l