दुद्धी संपूर्ण समाधान दिवस में कमिश्नर के समक्ष अवैध उत्खनन, राजस्व,नगर पंचायत, खाद्यान्न, कनहर परियोजना विस्थापन आदि शिकायती प्रार्थना पत्र का लगा अंबार।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- प्रकरण को गंभीरता से नहीं लेने पर संबंधित अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार।

दुद्धी सोनभद्र संपूर्ण समाधान दिवस के बीच आज मंडलायुक्त मुत्थू कुमार के प्रथम आगमन पर शिकायतकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा, संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 69 शिकायतें प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 7 शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कमिश्नर द्वारा किया गया l कोर्गी पिपरडीह ग्राम पोलवा हीराचक बालू साइड के ठेकेदारों द्वारा दबंगई व नियम कायदे कानून को ताक पर रखकर मानक के विपरीत खनन करने, खनन के कारण पांच परिषदीय विद्यालयों के नौनिहालों का पठन-पाठन प्रभावित होने सहित खाद्यान्न विभाग द्वारा पात्र गृहस्थी के अनुसूचित महिला का राशन कार्ड बनवाने में आनाकानी करने पर सप्लाई स्पेक्टर को फटकार लगाई,दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट एवं सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में 5 सूत्री मांग पत्र सौपा गया l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी निरीक्षक दुद्धी द्वारा मरीज के उपचार का हवाला देकर बीच में अस्पताल जाने के आग्रह पर फटकार लगाई l मंडलायुक्त ने पूछा कि कितने चिकित्सक हैं 5 चिकित्सक की तैनाती की बात अधीक्षक ने बताई l मीडिया को दिए बयान में धारा 80 की जमीन को गलत तरीके से अधिकारियों की मिलीभगत से भूमि दान किए जाने पर टीम बनाकर जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ शख्त कार्रवाई के निर्देश अपर जिला अधिकारी सोनभद्र को दिए l शक्ति नगर थाने की विधवा महिला द्वारा घर के सामने बंधे भैंस के चोरी होने की एफ आई आर दर्ज नहीं किए जाने की शिकायत रों रों कर कमिश्नर से की l जिसपर कमिश्नर ने सीईओ पिपरी और थाना प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश दिया।

तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता आयुक्त मिर्जापुर ने किया। तहसील समाधान दिवस के मौके पर पहुंचे कमिश्नर ने कहां की ज्यादातर मामले भूमि से संबंधित हैं और उन समस्याओं का निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों द्वारा प्रकरण को गंभीरता से नहीं लेने के कारण आज शिकायतकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी l इस मौके पर अपर जिला अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे।