लैंगिक समानता विषय पर सेमिनार, गोष्ठी का किया गया आयोजन- वीणा राव

सोनभद्र:- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर महिला कल्याण अधिकारी नीतू यति सिंह के कुशल नेतृत्व में रॉबर्ट्सगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत महुआरी के पंचायत भवन सभागार मे लैंगिक समानता विषय पर सेमिनार,गोष्ठीका आयोजन किया गया। आयोजन में जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे ने कहा कि “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते,रमन्ते तत्र देवता,अर्थात जहाँ नारी का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते है। नारियो के इसी सम्मान को जश्न के रूप में मनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक ने कहा कि कुछ लोग कहते है,नारी का कोई घर नहीं होता,लेकिन सच तो ये है, कि नारी के बिना कोई घर नहीं होता गायत्री दुबे द्वारा बाल संरक्षण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी कार्यक्रम का संचालन सीमा द्विवेदी द्वारा किया गया इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से सुधीर कुमार शर्मा,आकांक्षा उपाध्याय, वीणा राव, विपिन कुमार कनौजिया जनप्रतिनिधि रामू यादव, ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी के साथ अन्य ग्रामीण महिलाओं ने प्रतिभाग किया