दो बाइक के आमने सामने टक्कर में युवती समेत चार घायल।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र।स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला बाजार स्थित इंडियन बैंक के पास आज सोमवार को दो बाइक की आपस में टक्कर हो जाने से युवती सहित चार घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को स्थानीय चौकी क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर डाला बाजार मे स्थित इंडियन बैंक के पास एक बाइक जिस पर 2 लोग सवार थे जो अपनी बाइक को दूसरी दिशा में जाने के लिए मोड़ रहे थे कि अचानक डाला स्थित वैष्णो मंदिर से रेणुकूट की तरफ जा रही एक बाइक जिस पर एक युवती सहित दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर टकरा गए।

जिसमे दोनों बाइक पर सवार चार घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए नजदीकी निजी चिकित्सालय लाया गया ,घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। डाला स्थित वैष्णो मंदिर से रेणुकूट की तरफ जा रहे घायल हुए बाइक सवारो का नाम आकाश मौर्य उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र राम वचन मौर्य, सीखा मौर्या उम्र करीब 23 वर्ष पुत्री रामबचन मौर्या निवासी मुर्धवा मोड़, रेणुकूट थाना पिपरी, सोनभद्र । दूसरी बाइक पर सवार घायलों का नाम अशोक कुशवाहा पुत्र मदन , बब्बू केवट पुत्र ईश्वर केवट निवासी अम्मा टोला, कोटा ,थाना चोपन जपनद सोनभद्र बताया जा रहा है।