बाइक सवार बाइक समेत खड़ी ट्रक में घुसा, 4 घायल।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरमुरा में एक खड़ी ट्रक में बाइक सवार घुस गए जिसमे चार लोग घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक पर चार युवक गुरमुरा बाजार से जवारीडाड़ पतगड़ी जा रहे कि गुरमुरा से लगभग आधा किलोमीटर दूर खड़ी एक ट्रक में घुस गए जिसमें चंदन पुत्र भगवती उम्र लगभग 21 वर्ष, सुनील पुत्र उमेश उम्र लगभग 20वर्ष, लालमन पुत्र नन्हकू उम्र लगभग 19वर्ष, ये तीनों निवासी पतगड़ी एवं गुड्डू पुत्र रामकुमार उम्र लगभग 21वर्ष निवासी छिकड़ाडाड़ ग्राम पंचायत कोटा जो गम्भीर रूप से घायल हो गए। आने जाने वाले राहगीरों ने डायल 108 न0 एम्बुलेंस को सूचना दिए। सूचना मिलते ही डायल108 न0 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को सीएचसी चोपन ले गया। देखने वाले राहगीरों ने बताया कि सभी घायलों की हालत गम्भीर हैं।वही मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर चलते बना। सूत्रों की माने तो चारों युवक एक ही बाइक पर सवार रहे।