सोनभद्र आया दक्षिण कोरिया का नागरिक कोरोना की पुष्टि, तीन नए मामलो से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट।

- लगभग 4 माह बाद आया कोरोना का केस, वैरिएंट जांच के लिए लखनऊ भेजा गया।
सोनभद्र / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में लगभग तीन माह बाद कोरोना के तीन केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इससे पहले कोरोना का केस सोनभद्र में 15 नवंबर को मिला था।
दक्षिण कोरिया से आया नागरिक हुई कोरोना पुष्टि, दो और कर्मचारी संपर्क में आए।
लगभग चार माह में सोनभद्र(sonbhadra) जिले में कोरोना (Corona) के नए केस मिलने से चर्चाएं तेज हैं। दक्षिण कोरियाई नागरिक समेत तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उन्हें क्वारंटीन करते हुए आसपास सर्तकता बढ़ा दी गई है। अन्य लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई।

ओबरा में ओबरा – सी परियोजना का काम दक्षिण कोरिया की कंपनी करा रही
ओबरा में परियोजना का कार्य दक्षिण कोरिया की कंपनी दुसान पॉवर करा रही है। कंपनी के कुछ कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण मिलने पर रविवार को सैंपल लिया गया था। सोमवार को प्राप्त आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में कंपनी के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
एक हफ्ते पहले आया संक्रमित नागरिक
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक सप्ताह पूर्व दक्षिण कोरिया का नागरिक (55 वर्ष) यहां आया था। उसमें कोरोना की पुष्टि हुई और उसके संपर्क में आने वाले दो अन्य कर्मचारी उम्र क्रमशः 30 व 41 साल भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
क्या कहते है प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) सोनभद्र ?
प्रभारी सीएमओ आर जी यादव ने बताया कि तीन नए संक्रमित में कोरोना के वैंरिएंट की जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजा जा रहा है, घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच अवश्य कराएं। डॉ. आरजी यादव ने कोरोना संक्रमण वाले क्षेत्र में कैंप लगाकर अन्य कर्मियों की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील किया है। तीनों संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। संक्रमितों की यात्रा का विवरण पता लगाने के साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
सोनभद्र के ताजा तरीन खबरों से जुड़े रहें सोन प्रभात लाइव पर…