तालाब में डूबने से अधेड़ व्यक्ति की मौत
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:-मंगलवार को तालाब में डूबने से अधेड़ उम्र के व्यक्ति की मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।भरौली ग्राम पंचायत के सिलवर गांव निवासी होरीलाल चौरसिया 53 वर्ष पुत्र महादेव चौरसिया का शव मंगलवार को दिन में करीब साढ़े तीन बजे मंदिरहवा तालाब में मिला। कुछ बच्चे तालाब किनारे गए तो उन्होंने देखा कि तालाब की सीढ़ियों पर एक व्यक्ति डूबा पड़ा हुआ है।बच्चों द्वारा जानकारी कराने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विनोद सोनकर और घोरावल चौकी प्रभारी वंश नारायण राय घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक विनोद सोनकर ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।