इंद्र पुरी कॉलोनी रहवासियों द्वारा आयोजित हुआ रंगारंग कार्यक्रम, होलिका दहन व मिलन समारोह।

विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
विंध्य नगर बैढ़न में स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी के रहवासियों द्वारा आज सुबह पांच बजे होलिका दहन एवम भक्त प्रह्लाद पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ ,जिसमे सभी ने आस्था पूर्वक पूजन किया !! तत्पचात सायंकाल सजे धजे भव्य पंडाल में महिलाओं एवम बच्चो द्वारा नृत्य,गीत ,संगीत का आयोजन किया गया,जिसमे सभी रहवासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया!!उपस्थित लोगों ने स्वल्पाहार ग्रहण किया।

आयोजक मंडल ने बताया कल दिनांक आठ मार्च को आवासीय कालोनी में स्थित भव्य पंडाल में रंगोत्सव मनाया जायेगा जिसमे सुबह नौ बजे से नृत्य,गीत संगीत तथा मिलन समारोह आयोजित किया गया है जिसमे सुरुचि भोजन की भी व्यवस्था की गई है!! आज के इस आयोजन में ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, अरविंद सिंह, ए के गहिरवार, अंबिका सिंह, मोनू दादा, रमेश सिंह,विजय सिंह, विक्रम गुप्ता, सुरेश गुप्त ग्वालियरी सहित सभी रहवासी एवम महिलाओं की उपस्थिति रही।

इस शुभ अवसर पर कॉलोनी के रहवासी सदस्य विशाल जी का वैवाहिक बर्ष गांठ भी बड़े धूम धाम से मनाया गया!! उपस्थित सभी रहवासियों ने शुभ कामनाएं प्रदान की।
