image
  • कमिश्नर मौके पर यथास्थिति बनाए रखने का दिया आदेश।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र| निमियाडीह कब्रिस्तान व देव स्थल को लेकर उपजिलाधिकारी न्यायालय से पारित आदेश के विरुद्ध निमियाडीह सदर कासिल अली आदि ने इस निर्णय को अन्याय बताते हुए कमिश्नर के यहां अपील प्रस्तुत की |
अपील के दाखिला व स्थगन प्रार्थना पत्र पर अपीलकर्ता व विपक्षीगण के विद्वान अधिवक्ता तथा राज्य सरकार की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता ( राजस्व ) को सुना तथा पत्रावली पर उपलब्ध अभिलेखों का अवलोकन किया गया | विचारोंपरांत अपील दाखिला स्वीकार किया |
कमिश्नर ने अन्य विपक्षीगण को नोटिस जारी कर यह आदेशित किया है कि अवर न्यायालय में पत्रावली प्राप्त की जाए | उन्होंने मुकदमा सविधि निस्तारण हेतु अपर आयुक्त( न्यायिक) , विन्धयाचल मंडल ,मिर्जापुर के न्यायालय में स्थानान्तरित किया जाता है | उन्होंने 31 मार्च को उक्त न्यायालय में अग्रिम सुनवाई निर्धारित किया है | आदेशित किया कि मौके पर कोई विवाद उत्पन्न न हो ,इसलिये न्यायहित में उक्त तिथि तक विवादित भूमि के संबंध में उभय पक्ष मौके पर यथास्थिति बनाये रखे|