लिलासी: दो मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत दो घायल, एक गंभीर।

लिलासी/ सोनभद्र – आशीष गुप्ता/ रविकांत गुप्ता – सोन प्रभात
म्योरपुर थाना अंतर्गत लिलासी गांव बाजार में दो मोटर साइकिल में जोरदार भिडंत हो गई, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एक तेज रफ्तार बाइक ने सामने से आ रहे बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सामने से आ रहे रितिक पुत्र अवधलाल निवासी झरईलटोला उम्र लगभग 15 वर्ष का पैर बुरी तरह टूट गया। तेज रफ्तार बाइक सवार भी झरईल टोला निवासी मुखचंदन पुत्र राजकेश्वर उम्र 21 वर्ष को भी चोटे आई है। मौके पर तुरंत परिजनों को सूचना देकर दोनो के परिजन चिकित्सा हेतु अस्पताल लेकर गए। बताया गया कि रितिक के चाचा के लड़के की बारात नौडीहा जाने वाली थी, जिसकी तैयारी ही चल रही थी कि दुर्घटना की खबर सामने आ गई।

टक्कर का अंदाजा बाइक की हालत देखकर लगाया जा सकता है। रितिक को ज्यादा चोटे आई है, स्थिति गंभीर बनी हुई है। आए दिन तेज रफ्तार के कारण होने वाले दुर्घटनाएं बढ़ते जा रही है। जिसमे किसी और की गलती की सजा दूसरे किसी को उठाना पड़ता है।