महामहिम राष्ट्पति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सदन को संबोधित भाषण पर डीसीएफ में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र डीसीएफ कार्यालय परिसर में माननीय राष्ट्रपति अभिभाषण पर संगोष्ठी का आयोजन भाजपा आईटी सेल के कौशलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया है। जिसमें संगोष्ठी में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा समवेत सत्र को संबोधित भाषण में वर्णित विषयों का प्रथम भाग भाजपा कार्यकर्ताओं को बीच रखते हुए कहा कि भारत विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने की ओर मजबूती से आगे बढ़ रहा है आज विश्व में भारत की मान बढ़ी है भारत बेबाक स्पष्ट विदेश नीति और कूटनीतिक स्तर पर सामरिक, आर्थिक रूप से सशक्त होकर आने वाला युग 2047 तक भारत का होगा।

भारत द्वारा महिला सशक्तिकरण, धारा 370, तीन तलाक सहित डिजिटल इंडिया के द्वारा व्यापारियों के टैक्स पेय सुगम बनाने सहित भ्रष्टाचार से मुक्ति में सहायक बना राष्ट्रपति महोदय अभिभाषण द्वितीय भाग भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा अभिभाषण के अंश को पढ़ते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने, जिसका ग्यारह करोड़ परिवारों को लाभ मिल चुका है, सरकार के सराहनीय प्रयास से शत-प्रतिशत आबादी तक सुविधाएं पहुंच रही हैं, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के तहत सरकार अपना पराया का भेद मिटाकर कार्य मजबूती से कर रही है, वैश्विक महामारी करोना संकट से निजात में भारत के सराहनीय प्रयास की मुक्त कंठ से विश्व ने प्रशंसा किया, आदिवासियों के गौरव भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाकर आदिवासियों का सम्मान सरकार ने बढ़ाया, जम्मू कश्मीर जैसे दुर्गम परिस्थितियों के अशांति और आतंकवाद जैसी चुनौतियों का मजबूती से सरकार ने सामना किया l इसी प्रकार भाग 3 अंश के अभिभाषण को भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष चमेली बहन द्वारा भारत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए सैनिक स्कूलों से लेकर मिलिट्री ट्रेनिंग स्कूलों तक में बेटीयों का पढ़ाई और ट्रेनिंग 12 सप्ताह से 26 सप्ताह करने, मुद्रा योजना के लगभग 70% लाभार्थी महिलाओं का करा कर सामाजिक उपेक्षा से महिलाओं को सरकार नें बाहर निकाला 80 लाख से ज्यादा स्वयंसेवी महिला समूह काम कर रही हैं यह गर्व की बात है, देश में अयोध्या धाम, काशी विश्वनाथ और महाकाल महा लोक का निर्माण, प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज, ऐतिहासिक धरोहरों का विकास किया आदि अंश को पढ़कर सुनाया।

अभिभाषण के चतुर्थांश को चतुर्थांश को भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री मनोज पांडेय द्वारा हंस पर प्रकाश डालते हुए सरकार द्वारा हर रोज 11000 घर बनाए गए, औसतन ढाई लाख लोग ब्रांड बैंक कनेक्शन से जुड़े, 55 हजार से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए गए, 700 करोड़ रुपए से ज्यादा मुद्रा लोन सजीवन सा मारा गया हर माह एक मेडिकल कॉलेज, बीते 2 साल के भीतर 220 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन की डोज दी गई, आदि महत्वपूर्ण अंश को कार्यकर्ताओं के बीच में साझा किया गया।

संगोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलू ने किया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय, डीसीएफ डायरेक्टर संजीव तिवारी,भाजपा मंडल महामंत्री मनीष कुमार जयसवाल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष राफे खान सभासद गोपाल प्रसाद सोनी, दीपक कुमार गुप्ता,नीलू, अजय कश्यप सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।संचालन भाजपा मंडल महामंत्री प्रेम नारायण सिंह द्वारा किया गया।